Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एक बार फिर विवादों में फंस गए खान सर; गिरफ्तारी की मांग, राजनीतिक द्वंद्व शुरू


पटना. यूपीएससी एग्‍जाम समेत कई प्रतिस्‍पर्धी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले पटना वाले ‘खान सर’ पढ़ाने के अपने अनोखे अंदाज के साथ ही विवादित बयानों के कारण भी अकसर चर्चा में आ जाते हैं. खान सर एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं. इस बार कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने उनकी क्‍लासेस के एक वीडियो को ‘निहायत ही घटिया’ करार देते हुए खान सर की गिरफ्तारी की मांग की है. दरअसल, वीडियो में ‘खान सर’ स्‍टूडेंट्स को द्वंद्व समास समझा रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि द्वंद्व समाज में एक ही शब्द का अलग-अलग वाक्‍यों में भावार्थ बदल जाता है. उन्‍होंने इसे समझाने के लिए जो उदाहरण पेश किया, वही उनकी मुसीबत का कारण बन गया है.

दरअसल, ‘खान सर’ ने द्वंद्व समास को समझाने के लिए उदाहरण देते हुए कहा, ‘सुरेश ने जहाज उड़ाया, का मतलब कुछ और है. वहीं, अब्दुल ने जहाज उड़ाया का मतलब कुछ और ही निकलता है. द्वंद्व समास के इस वीडियो पर अब राजनीतिक द्वंद्व शुरू हो गया है. सबसे पहले एक ट्विटर यूजर अशोक कुमार पांडेय ये वीडियो शेय कर ‘खान सर’ को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने वीडियो की निंदा करते हुए लिखा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी मानसिकता के लोग नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. फिर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस वीडियो को री-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘घटिया निहायत ही घटिया – इसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए.’

Post a Comment

0 Comments