प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने गुरुवार को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंच कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने भर्ती और डिस्चार्ज की प्रक्रिया को आनलाइन किये जाने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के दौरान रजिस्टर अपडेट न मिलने पर वहां के फार्मासिस्ट मदन मोहन से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने वहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक न मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वेंडर के बिल से 5 प्रतिशत की कटौती किये जाने के निर्देश दिये है।
डीएम संजय खत्री ने चिकित्सालय में साफ-सफाई के लिए रोस्टर के अनुसार सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने चिकित्सकों व अन्य स्टाफ को मरीजों से अच्छा व्यवहार करने तथा उनकी अच्छी तरह से देखभाल करने के निर्देश दिए है। उन्होंने चिकित्सालय में लूज तारों व खराब साकेटों को दुरूस्त कराये जाने के लिए कहा है।चिकित्सालय में खाली स्थान पर कर्मचारियों के लिए पार्किंग सेड बनाये जाने को कहा है। परिसर में बन रहे भवनों के निर्माण के लिए प्रयोग में लायी जा रही सामाग्री को टेक्निकल टीम बनाकर जांच किये जाने के निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह, सीएमओ डॉ. नानक सरन व अन्य रहे।
0 Comments