Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज महिला अस्पताल में 62 लाख रुपए का घोटाला; राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से मिला था बजट


प्रयागराज के CMO ऑफिस की ओर से पत्र भेजकर बजट का हिसाब मांगने पर जिला महिला अस्पताल (डफरिन) में करीब 62 लाख रुपए बजट का घोटाला किए जाने का खुलासा हुआ। बजट में खेल के आरोपों में तत्कालीन प्रधान सहायक और रवि मधवार का नाम भी शामिल है। ये अब प्रयागराज से ट्रांसफर होकर आजमगढ़ जिले में तैनात हैं। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीता साहू ने पत्र भेजकर बजट का ब्योरा मांगा है। बता दें कि NHM की ओर से मिले बजट में कई बार हेराफेरी का मामला सामने आ चुका है।

दरअसल, जिला महिला अस्पताल में वित्तीय वर्ष 2019-2020 के पहले NHM के आए बजट से कई काम होने थे। कुछ दिन पहले शासन के पोर्टल पर बजट का लेखा-जोखा फीड किया जा रहा थ। इसमें करीब 62 लाख रुपए से ज्यादा का अंतर आ रहा था। यह बजट कहां गया? इसका अभी तक कोई लेखा-जोखा नहीं है। डफरिन अस्पताल प्रशासन की ओर से भी जब यह जानने का प्रयास किया गया तो यह स्पष्ट नहीं हो सका कि इस बजट से कौन-सा काम कराया गया है। इसमें तत्कालीन SIC और प्रधान सहायक की अहम भूमिका हो सकती है। उन दिनों प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीषा गुप्ता और प्रधान सहायक रवि मधवार यहां तैनात थे। इनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

Post a Comment

0 Comments