प्रयागराज: शहर में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ सोमवार को ध्वस्तीकरण कार्रवाई की। पीडीए के अधिकारी व पुलिस फोर्स की मौजूदगी में करीब 600 से अधिक भूखंडों पर बनाई गई दीवारों को पीडीए के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया।
प्रयागराज शहर के कटहुला गौसपुर में पीडीए की ओर से 100 बीघा से अधिक अवैध प्लाटिंग पर करीब तीन घंटे से अधिक समय तक बुलडोजर चलाकर 600 से अधिक भूखंडों की दीवारों को तोड़ा गया। ध्वस्तीकरण के दौरान कुछ लोगों ने विरोध का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस फोर्स मौजूद होने के कारण कोई हंगामा नहीं हो सका।
कटहुला गौसपुर में केपी ला कालेज के सामने शैलेश एवं दिलीप व अन्य लोगों ने अवैध प्लाटिंग की है। इन लोगों ने पीडीए से बिना लेआउट पास कराए भूखंड तैयार किया है। लेआउट पास करने के लिए सूचना भी गई लेकिन इन लोगों ने उस पर अमल नहीं किया। ऐसे में पीडीए की ओर से आज ध्वस्तीकरण किया गया।
0 Comments