Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बाहुबली अतीक के भाई की 14 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क, जिलाधिकारी ने दी अनुमति







प्रयागराज: ब
रेली जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक अशरफ के 14 करोड़ की अवैध प्रॉपर्टी पर पुलिस 20 नवंबर तक कार्रवाई कर सकती है। इसके लिए जिलाधिकारी की ओर से अनुमति दे दी गई है। झलवा में अशरफ की 14 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी। धूमनगंज और पूरामुफ्ती पुलिस ने अशरफ की संपत्ति की राजस्व से जांच करायी थी। अशरफ के नाम से प्रापर्टी का साक्ष्य मिलने के बाद उसे गैंगस्टर ऐक्ट में कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई थी।

जिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद अब धूमनगंज पुलिस कुर्की की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई एवं शहर पश्चिमी के पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ मोहम्मद अशरफ बरेली जेल में बंद हैं। 

गौरतलब है कि एक लाख के इनामियां अपराधी मो. अशरफ बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख आरोपियों में से एक है।

Post a Comment

0 Comments