Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रयागराज: महाकुंभ में फिर एक बड़ा हादसा, सात लोगों की मौके पर ही मौत

 

महाकुंभ में फिर देर रात सात लोगों की महामंडलेश्वर की तेज रफ्तार गाड़ी से हुई दुर्घटना प्रयागराज के महाकुंभ में मुक्ति मार्ग पर फिर बड़ा हादसा । बुधवार को देर रात ओल्ड जीटी रोड़ की तरफ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेला क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे । इसी बीच मुक्ति मार्ग पर किसी संत की गाड़ी घर से गुजर रही थी और इस दौरान दो-तीन महिलाएं वहां गिर पड़ी और फिर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई और सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई इसमें एक बच्चा भी शामिल है। सीओ रुद्र प्रताप ने बताया कि किसी महामंडलेश्वर की गाड़ी के आने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी इसमें मरने वालों की शिनाख्त कराई जा रही है।


आज पहुंच कर कार्यभार संभालेंगे डा आशीष गोयल, भानु चन्द्र 


महाकुंभ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ में उप्र पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा आशीष कुमार गोयल, प्रदेश के राहत आयुक्त भानु चन्द्र गोस्वामी, पांच विशेष सचिव तैनात बुधवार देर रात प्रयागराज पहुंच रहे हैं। वह गुरूवार को कार्यभार संभालने के बाद स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर कार्य शुरू करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज ने महाकुम्भ में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रयागराज में  मंडलायुक्त रहे डा आशीष कुमार गोयल  और डीएम रहे भानु चन्द्र गोस्वामी की हुई तैनाती, 05 विशेष सचिव भी तैनात किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments