यूपी के वाराणसी में आज सुबह कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई. सिर्फ तीन साल के बच्चे की जान बच सकी। लखनऊ हाइवे पर आर्टिका कार और ट्रक की भीषण टक्कर में आठ लोगों की मौत की खबर है। मरने वाले सभी लोग पीलीभीत के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कार सवार बनारस से जौनपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कार में सवार एक बच्चे को छोड़कर सभी लोगों की मौत हो गई है। यह दुर्घटना फूलपुर थाना के करखियाव इलाके में हुई है.
0 Comments