Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

प्रयागराज में हाई कोर्ट के जज की कार में मारी टक्कर; सुरक्षा में चल रही जिप्‍सी पलटी

प्रयागराज: सरायइनायत थाना के सरांयचाचक गांव के पास वाराणसी जाते समय हाई कोर्ट के जज राम मनोहर मिश्रा की कार के आगे चल रही पुलिस की जिप्सी को ओवरटेक करने के दौरान एक कार ने टक्कर मार दी। जिप्सी गड्ढे में पलट गई और पीछे चल रही जज की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। जज बाल-बाल बच गए और महिला सिपाही सुनीता यादव, जिप्सी चालक रामनेवास सिंह व गनर वीरेंद्र घायल हो गए।

इन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाईकोर्ट के जज राम मनोहर मिश्रा ने वाराणसी जाने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया, वह वापस अपने आवास लौट गए। वहीं पुलिस की जिप्सी में टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में ले लिया गया। कार चालक विनीत सिंह को हिरासत में ले लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments