Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज में बाइक सवार युवको को ट्रक ने रौंदा; ग्राम प्रधान के भतीजे की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल


प्रयागराज के करछना में घूरपुर थाना अंतर्गत सारंगापुर गांव के सामने रीवा राजमार्ग पर रविवार की देर रात एक ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में ग्राम प्रधान के भतीजे की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

रविवार को घूरपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में कौशांबी से एक बारात आई थी। जिसमें शामिल होने के लिए कौशांबी जनपद के पिपरी थानांतर्गत फतेहपुर, सहावपुर गांव के प्रधान गणेश पाल का भतीजा नीरज पाल (22) पुत्र स्व. महेश पाल अपने रिश्तेदार सोनू कुमार पुत्र बैजनाथ पाल निवासी असरावल कला धूमनगंज प्रयागराज के साथ बाइक से आया था। द्वार पूजा और खाना खाने के बाद रात में करीब 11:30 बजे दोनों युवक बाइक से कौशांबी अपने घर की ओर जा रहे थे।

घूरपुर थाना क्षेत्र के सारंगापुर गांव के सामने रीवा राजमार्ग पर तेज रफ्तार एक ट्रक वाले ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गिर गए। इससे नीरज पाल ट्रक के पहिए के नीचे आकर कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सोनू पाल गंभीर रूप से घायल है। उसे स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 

Post a Comment

0 Comments