Header Ads Widget

Responsive Advertisement

देवरानी-जेठानी का सिरफिरा प्रेमी! छेड़खानी के लिए अपना रहा है तरह-तरह की तरीके, जीना किया मुश्किल

देश में महिलाओं और लड़कियों से छेड़खानी से जुड़े तरह-तरह के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन यूपी के कानपुर में एक शोहदे ने महिला को जबरदस्ती अपना प्यार कबूल कराने के लिए हैरतअंगेज कारनामा कर रहा है. आरोप है कि उसने महिला से कहा कि मैं तुम्हें प्यार करता हूं, तुम आकर मुझसे मिलो. जब महिला ने इंकार कर दिया तो आरोपी ने उसकी डिलीवरी बताकर काशीराम हॉस्पिटल से एंबुलेंस घर भेज दी. महिला इस पर भी नहीं मानी तो उसने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी कि उसने सुसाइड कर लिया है. पुलिस जब महिला के घर पहुंची तो उसको देखकर हैरान रह गई.

पिछले दो महीने से शोहदे की हरकतों से परेशान होकर महिला और उसके ससुराल वालों ने आखिर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की. इस पर अब पुलिस ने विधिवत जांच शुरू कर दी है. आरोपी के नंबरों के सहारे पुलिस अपने सर्विलांस टीम के द्वारा उसका पता लगाने में जुट गई है.

दरअसल कानपुर के नौबस्ता की रहने वाली आरती मिश्रा अपने पति श्याम मिश्रा के साथ ससुराल में बड़ी राजी खुशी से रह रही थीं. इनका एक बच्चा भी है, लेकिन इधर 2 महीने पहले अचानक एक दिन उनके फोन पर रजत मिश्रा नाम के युवक ने फोन किया. इस बातचीत में उसने कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं, तुम मुझसे आकर मिलो. इस पर पीड़िता ने जब उसको डांटते हुए पहचानने से इंकार कर दिया तो उसने तुरंत काशीराम हॉस्पिटल कंट्रोल रूम में फोन कर दिया. यहां उसने कहा कि यूपी सरकार की 108 एंबुलेंस भेज दीजिए आरती की डिलीवरी होने वाली है, उसकी हालत सीरियस है.

महिला के घर भेजा एंबुलेंस

वहीं 108 नंबर एंबुलेंस कुछ ही देर में बताए पते पर आरती की ससुराल पहुंच गई. वहां सभी लोग एंबुलेंस देख हैरान रह गए क्योंकि न आरती की डिलिवरी होनी थी और न ही किसी ने फोन करके एम्बुलेंस को बुलाया था. एम्बुलेंस कर्मी ने सूचना देने वाले नंबर पर जब फोन किया तो वह बंद हो गया था.

पुलिस के दी गलत सूचना

कुछ दिनों बाद फिर आरती के नंबर पर फोन आया. इस बार आरोपी ने कहा कि तुम मुझसे मिलने नहीं आई. इस बार आरती ने उसको डांटा तो कुछ ही देर बाद आरती के घर पर नौबस्ता थाने की पीआरवी पुलिस वैन पहुंच गई. इस बार फोन करने वाले आरोपी रजत ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी थी कि आरती ने सुसाइड कर लिया है. पीआरवी के सिपाहियों ने आकर जगह पर जांच की तो उनका कोई सुसाइड करने वाली घटना नहीं मिली. उन्होंने आरती के आधार कार्ड से उसका फोटो मिलाकर उसके मोबाइल फोन को भी चेक किया. इसके बाद नौबस्ता थाने फोन करके सूचना देने वाले की फर्जी कारनामे की हकीकत बताई. पुलिस ने जब उस नंबर पर फोन मिलाया तो वह बंद मिला.

लड़के के अपहरण की धमकी

आखिर पुलिस मौके से लौट गई और रविवार को फिर रजत नाम के आरोपी युवक ने आरती को फोन करके धमकी दी कि इस बार मैं तुम्हारे लड़के को उठा ले जाऊंगा. तुम्हारा घर से निकलना बंद करा दूंगा. आखिर मजबूर होकर सोमवार को आरती अपने पति और ससुर के साथ कानपुर के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से मिली और उनको पूरी समस्या बताई. पुलिस कमिश्नर ने इसके लिए सर्विलांस सेल और एडीसीपी अंकिता शर्मा को पूरे मामले की जांच करके कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए.

सिरफिरे युवक ने किया जीना मुश्किल

आरती और उसकी ससुराल वालों का कहना है दो महीने के अंदर छेड़खानी करने वाले युवक ने हम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. हर दूसरे तीसरे दिन तरह-तरह के फोन करके परेशान करता है. कभी एंबुलेंस तो कभी पुलिस की गाड़ियां भेज कर फर्जी सूचना दे देता है. वहीं इस मामले में एडीसीपी अंकिता शर्मा का कहना है महिला ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत की थी. इसकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी. अब सभी यह जानने को उत्सुक हैं कि यह कौन युवक है जो छेड़खानी के लिए तरह-तरह की तरीके अपना रहा है.

Post a Comment

0 Comments