Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज की मेकअप आर्टिस्ट जया मिश्रा को शिल्पा शेट्टी ने दिया 'द ग्लोबल बिजनेस अवार्ड'


मुंबई में आयोजित एक समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने प्रयागराज की मेकअप आर्टिस्ट जया मिश्रा को 'द ग्लोबल बिजनेस अवार्ड' से नवाजा है। अवार्ड मिलने के बाद प्रयागराज पहुंची जया मिश्रा ने बताया कि वह पिछले 15 वर्ष से मेकअप आर्टिस्ट का काम कर रही हैं। 

इस आयोजन में देश भर के तमाम मेकअप आर्टिस्ट ने शिरकत की थी। कहा कि इसके  पूर्व इसी वर्ष अप्रैल माह में ही उन्हें जयपुर में एलीट वेडिंग अवार्ड से नवाजा गया था। तब यह अवार्ड अभिनेत्री मौनी रॉय के हाथों उन्हें मिला। इसके अलावा जया को वर्ष 2018 में उदयपुर में आयोजित रैवेशिंग वेडिंग अवार्ड, 2019 में गोवा में हुए रैवेशिंग वैंडिंग समिट एंड अवार्ड भी मिल चुका है।

Post a Comment

0 Comments