Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज: कुख्यात गो-तस्कर की 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क; नैनी जेल में रहते हुए जीता था ब्लॉक प्रमुख का चुनाव

 



प्रयागराज: जेल में बंद कुख्यात गो-तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर, उसकी पत्नी और भाई की 10 करोड़ की संपत्ति पूरामुफ्ती पुलिस ने सोमवार को कुर्क कर ली। संपत्तियों को कुर्क करने के बाद पुलिस ने यहां कुर्की किए जाने का बोर्ड भी लगवा दिया है।

नवाबगंज के चफरी गांव निवासी मोहम्मद मुजफ्फर नैनी सेंट्रल जेल में बंद रहते हुए कौड़िहार ब्लाक प्रमुख का चुनाव जीता था। पूरामुफ्ती के बेगम बाजार में भी उसका मकान है। उसके खिलाफ गो तस्करी के कई मामले जनपद के थानों में दर्ज हैं। दूसरे जिलों में भी उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पूरामुफ्ती पुलिस ने गैंगस्टर के तहत उस पर कार्रवाई की है। गैंगस्टर के तहत दर्ज मामले को लेकर उसकी बेनामी संपत्तियों को कुर्क किया जा रहा है।

सोमवार को पूरामुफ्ती पुलिस ने कौशांबी जनपद के भीटी देह माफी और भिखनापुर में उसकी कई बीघा जमीन को कुर्क कर दिया। इसमें अमरूद की बाग भी है। कुर्की के पहले पुलिस ने मुनादी भी करवाई। थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि कुर्क की गई जमीन की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये हैं।


Post a Comment

0 Comments